डॉ देवेश को मिला मेरीटोरियस सर्विस अवार्ड 2025 का सम्मान
Balrampur News - बाराबंकी में रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल भारत द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डॉ देवेश चन्द्र श्रीवास्तव को समाज सेवा में उत्कृष्टता के लिए मेरिटोरियस सर्विस एवार्ड 2025...

बलरामपुर, संवाददाता। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल भारत के तत्वाधान में बाराबंकी में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा चिकित्सा एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटेरियन को मेरीटोरियस सर्विस एवार्ड 2025 से नवाजा गया है।
प्रतिष्ठित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन शेखर मेहता, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के चेयरमैन रोटेरियन संदीप नारंग एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन पारितोष बजाज रहे। अतिथियों ने जिले के समाजसेवी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी सेवा देने वाले रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चन्द्र श्रीवास्तव को उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्यो के लिए रोटरी मेरिटोरियस सर्विस एवार्ड से सम्मानित किया है। डॉ देवेश ने 1986 में रोटरी क्लब की सदस्यता गृहण की गई। सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा लम्बे सेवा काल में अनेको मेडिकल कैम्प, दिव्यागं सहायतार्थ कैम्प, निर्धन छात्र-छात्राओ को पठन-पाठन की सहायता एवं उन्हें रोजगार दिलाना आदि को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व भी उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान दिए जा चुके हैं। डॉ देवेश को सम्मानित किए जाने पर डॉ सौरभ सिंह, डॉ जुबैर अहमद, आनंद उपमन्यु, संजय शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ अब्दुल कयूम, डॉ विमल चन्द्र त्रिपाठी, अनूप अग्रवाल, डॉ अफजाल अहमद, राजन जायसवाल, मलय पाहवा, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ सतीश सिंह व सुभाष चंद्र मिश्र आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।