गंगा जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू, पहुंचेंगे श्रद्धालु
Bulandsehar News - नरौरा, संवाददाता। गंगा जन्मोत्सव मनाने को क्षेत्र में तैयारियां शुरू होना शुरू हो गई हैं। राजघाट गंगा तीर्थ पर विशेष तैयारियां की जा रही है। जन्मोत्सव

नरौरा। गंगा जन्मोत्सव मनाने को क्षेत्र में तैयारियां शुरू होना शुरू हो गई हैं। राजघाट गंगा तीर्थ पर विशेष तैयारियां की जा रही है। जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालु गंगा तीर्थों पर मां की पूजा अर्चना को पहुंचेंगे। ऐसे तो सभी गंगा तटों पर मां गंगा जन्मोत्सव पर गंगा जी की पूजा-अर्चना होती है। लेकिन राजघाट में गंगा मैया का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मानने की तैयारी है। राजघाट में पंडित लोकमान गंगा घाट पर गंगा जन्मोत्सव की तैयारियां को लेकर बैठक में रुपरेखा तैयार की गई है। राजघाट चौराहे से मां गंगा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में बैंड बाजे, बहजोई और संभल की झांकियां सहित अलीगढ़ की काली भी शामिल होगी। डॉ. एल एन शर्मा ने बताया है कि गंगा सप्तमी पर लोकमान घाट पर विशेष कार्यक्रम में प्रातः काल में मां गंगा का पूजन, दूध अभिषेक, मां गंगा को 101 साड़ियों से पहरावनी और महाआरती का आयोजन होगा। गंगा के तट पर विशेष पूजा अर्चना आरती व छप्पन भोग लगाया जाएगा। श्री भागीरथी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एल एन शर्मा, कुलदीप शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अनिल गोयल, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, अंशुल शर्मा, शिवम दत्त शर्मा, ईलू शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, लाला शर्मा, विशाल शर्मा, दाऊ दयाल शर्मा, सचिन गोस्वामी, सोनू पंडा, बिंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।