चार साल के बच्चे को मिला नया जीवन, दिल के छेद का सफल ऑपरेशन
Bulandsehar News - फोटो-- 5चार साल के बच्चे को मिला नया जीवन, दिल के छेद का सफल ऑपरेशनचार साल के बच्चे को मिला नया जीवन, दिल के छेद का सफल ऑपरेशनचार साल के बच्चे को मिला

बुलंदशहर। स्वास्थ्य विभाग ने आरबीएसके के तहत एक चार साल के बच्चे के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन कराया है। अलीगढ़ में डॉक्टरों के प्रयास से बच्चे के दिल का ऑपरेशन निशुल्क किया गया है। इससे जहां बच्चे को नया जीवन मिला है। इलाज के लिए निराशा में डूबे परिवार के जीवन में खुशी की लहर दौड़ गई है। आरबीएसके मैनेजर ललित कुमार ने बताया कि डिबाई क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कलां निवासी भगवानदास के चार साल के बेटा निखिल के दिल में छेद था। परिजनों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। डॉक्टरों की टीम ने बच्चे के परिजनों को तुरंत अस्पताल बुलाया। साथ ही बच्चे के सभी जांच कराई गईं। जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को दी जाने वाली सभी सहायता के दस्तावेज तैयार कराकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया। जहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों के प्रयासों से बच्चे का सफल और निशुल्क ऑपरेशन किया गया। बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि इस परेशानी में बच्चे को सांस आदि लेने में दिक्कत आती है। इस बीमारी का निशुल्क इलाज कराया जा रहा है। अब तक 15 से अधिक ऑपरेशन कराए जा चुके हैं।
कोट--
आरबीएसके के तहत दिल के छेद का निशुल्क ऑपरेशन कराए जाते हैं। अब डिबाई के बच्चे का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराया गया है। बच्चा अब स्वस्थ है।
- डॉ. प्रवीण कुमार, डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।