समाज के उत्थान के लिए बनी रणनीति
दरभंगा में क्षत्रिय समाज ने एक कॉलेज में बैठक आयोजित कर समाज के उत्थान की रणनीति पर चर्चा की। वक्ताओं ने राजनीतिक दलों द्वारा सौतेले व्यवहार की बात की और एकजुट होकर समाज और देश के उत्थान के लिए काम...

दरभंगा। जिले के क्षत्रिय समाज ने शहर के एक कॉलेज में बैठक कर समाज के उत्थान की रणनीति पर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि सभी राजनीतिक दल क्षत्रिय समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। हमें एकजुट होकर सर्फि अपने समाज ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और देश के उत्थान के लिए काम करना होगा। कहा कि यह समाज सभी स्तरों से सबल है। लेकिन हमें जो राजनीतिक महत्व मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। इसलिए हम लोगों को संगठित होकर एक-दूसरे की मदद करनी होगी। वक्ताओं ने अपने महापुरुषों की जीवनी से समाज से सीख लेने की अपील की। बैठक के बाद लनामिवि के अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. अरुणिमा सन्हिा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
सुजीत कुमार व डॉ. भरत सिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डॉ. मृत्युंजय सिंह ह्यबबलूह्ण व संचालन ब्रजेश सिंह राठौर ने किया। मौके पर रमाशंकर सिंह ह्यपप्पूह्ण, ई. चंदन सिंह, शरद कुमार सिंह, अमरनाथ सिंह, ठाकुर कुंदन सिंह, बबलू सिंह, रतीश सिंह, बहादुरपुर उप प्रमुख मनोज सिंह, सुनील सिंह, सत्य प्रकाश सिंह बबलू, जितेंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, बबलू सिंह, नरेंद्र सिंह, धीरज सिंह, विकास सिंह राजपूत आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।