90 वर्ष की उम्र पार कर चुके दो पेंशनरों का डीएम ने किया सम्मान
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का

जौनपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का अधिवेशन कलक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुआ। जिलाधिकारी ने 90 वर्ष की उम्र से अधिक दो पेंशनरों महाबल यादव तथा पारस को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। आश्वस्त किया कि चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्रकरण जो संज्ञान में लाया गया है उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेंशनर्स की समस्याओं की एक सूची तैयार कर तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर ने कहा कि कोषागार स्तर से किसी भी पेंशनर्स का कोई प्रकरण लंबित नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या संज्ञान में लाई जाती है तो उसका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।
अधिवेशन में प्रदेश कार्यकारिणी से प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी एल कुशवाहा, उपाध्यक्ष एसके मिश्रा ने भी हिस्सा लिए। इस दौरान पुरानी कमेटी को भंग करके पुन: निर्वाचन कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सी.बी. सिंह को अध्यक्ष, राजबली यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृपा शंकर उपाध्याय को जिला मंत्री तथा राम आश्रय रजत को संप्रेक्षक निर्वाचित घोषित किया गया। अन्य पदों का चयन अध्यक्ष सीबी सिंह कार्यकारिणी की सहमति से निस्तारित करने के लिए अधिकृत किया गया। अधिवेशन में मुख्य रूप से पूर्व अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह, पूर्व अधिशासी अभियंता श्यामलाल प्रजापति, प्रोफेसर आसाराम, प्रांतीय अध्यक्ष बेसिक शिक्षा सेवानिवृत्ति संघ सत्यदेव सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, ओमकार मिश्रा, कंचन सिंह, के के त्रिपाठी, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, अजय सिंह, बीबी सिंह, दशरथ राम, सुखराम, नरेंद्र त्रिपाठी, नंदलाल, मंजू रानी राय, महालक्ष्मी वर्मा, मिठाई लाल, बचन मिश्रा, सूबेदार यादव, मुरारी सिंह, क्रांति सिंह, रीता गुप्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।