हादसे के बाद भी चौक चौराहों पर धड़ल्ले से जारी है गैस रीफिलिंग
Kushinagar News - कुशीनगर के लाला गुरवलिया चौराहे पर गैस रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से दो लोग झुलस गए। इसके बावजूद अवैध गैस रीफिलिंग का कारोबार जारी है। दुकानदारों के पास कोई वैध कागजात या सुरक्षा उपकरण नहीं हैं।...

कुशीनगर। लाला गुरवलिया चौराहे पर गैस रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से दो लोगों के झुलसने के बाद भी किसी ने कोई सबक नहीं लिया है। स्थानीय बाजार सहित आस पास के चौक चौराहों पर अवैध रूप से गैस रीफिलिंग का धंधा धड़ल्ले से जारी है। आलम यह है कि इन दुकानदारों के पास न ही कोई रीफिलिंग सम्बंधित वैध कागजात हैं और न ही किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण। जिम्मेदार भी मौन हैं। फाजिलनागर, जोकवा बाजार, रहसू बाजार गुरवलिया, देवपोखर, बड़हरा, जौरा बाजार आदि जगहों पर गैस रीफिलिंग का कारोबार मंगलवार को भी धड़ल्ले बेरोक टोक जारी रहा। हादसे के बाद पुलिस घायलों को देखने अस्पताल पहुंची थी। चौराहे पर दुकान भी देखने पहुंची थी। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की।
तुर्कपट्टी के लाला गुरवलिया चौराहे पर सोमवार की शाम गैस रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर में आग लग गयी थी। जिसमें लाला गुरवलिया निवासी 30 बर्षीय सोनू प्रसाद और महासोन निवासी 45 वर्षीय गोविंद प्रजापति झुलस गए थे। इनमें एक खुद गैस रीफिल करने वाला दुकानदार है जबकि दूसरा ग्राहक। दुकानदार गैस रीफिल करने के बाद लाइटर से लीकेज जांच रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में आग लग गई और फट गया। सिलिंडर फटते ही चौराहे पर अफरा तफरी मच गई थी। दुकानदारों ने दोनों को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर में उपचार के लिए भर्ती कराया। सूचना पर मधुरिया चौकी की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन किया। आस पास के चौक चौराहों पर दुकानदार धड़ल्ले से गैस रिफ़्लिंग का कारोबार कर रहे हैं। हालांकि शाम को मधुरिया चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय ने जोकवा बाजार स्थिति दुकानों को चेक किया और कुछ दुकानदारों को बिना वैध कागजात व सुरक्षा उपकरण के बिना गैस रीफिलिंग का कारोबार नहीं करने की सख्त हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।