JNUSU Elections 2025: 48 in fray for President, 165 battle for central panel posts जेएनयू छात्र संघ चुनाव: केंद्रीय पैनल के 4 पदों के लिए 165 नामांकन, अध्यक्ष पद के 48 दावेदार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़JNUSU Elections 2025: 48 in fray for President, 165 battle for central panel posts

जेएनयू छात्र संघ चुनाव: केंद्रीय पैनल के 4 पदों के लिए 165 नामांकन, अध्यक्ष पद के 48 दावेदार

JNUSU Elections 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव समिति को केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जबकि 16 स्कूलों में ‘स्कूल काउंसलर’ पदों के लिए 250 छात्रों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। भाषाWed, 16 April 2025 08:53 AM
share Share
Follow Us on
जेएनयू छात्र संघ चुनाव: केंद्रीय पैनल के 4 पदों के लिए 165 नामांकन, अध्यक्ष पद के 48 दावेदार

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव का काउंटडाउन तेज हो गया है। जेएनयू में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन हुआ। सबसे अधिक अध्यक्ष पद पर 48 छात्रों ने नामांकन किया। नामांकन वापस लेने की बुधवार को अंतिम तिथि है। जेएनयूएसयू चुनाव 25 अप्रैल को कराए जाएंगे और 28 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

जेएनयूएसयू चुनाव समिति को केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 160 से अधिक नामांकन प्राप्त हुए हैं, जबकि 16 स्कूलों में ‘स्कूल काउंसलर’ पदों के लिए 250 छात्रों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव समिति के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए 48, उपाध्यक्ष पद के लिए 41, महासचिव पद के लिए 42 और संयुक्त सचिव पद के लिए 34 नामांकन प्राप्त हुए। इस तरह, केंद्रीय पैनल के लिए 165 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जेएनयू छात्र संघ चुनाव लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि बुधवार है। इसके बाद दोपहर 3 बजे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि 17 और 21 अप्रैल को स्कूल स्तर पर ‘जनरल बॉडी मीटिंग’ (जीबीएम) होंगी। विश्वविद्यालय-व्यापी जीबीएम के लिए 22 अप्रैल का दिन चुना गया है, जबकि अध्यक्ष पद के लिए होने वाली बहस 23 अप्रैल को होगी।

दो सत्रों में होगी वोटिंग

उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। 25 अप्रैल को दो सत्रों में मतदान होगा। पहले सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। उसी रात 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और अंतिम नतीजे 28 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

जेएनयूएसयू चुनाव में 7,900 से अधिक छात्र डालेंगे वोट

जेएनयूएसयू चुनाव समिति द्वारा रविवार 13 अप्रैल को जारी की गई वोटर लिस्ट के अनुसार इस साल आगामी चुनाव में 7906 छात्र वोट डालने के पात्र हैं। मतदाता आंकड़ों के अनुसार, पंजीकृत मतदाताओं में से 43 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि शेष पुरुष हैं।

गौरतलब है कि, पिछले साल जेएनयूएसयू चुनाव चार साल के अंतराल के बाद 22 मार्च, 2024 को हुए थे। यूनाइटेड लेफ्ट गठबंधन ने चार केंद्रीय पैनल पदों में से तीन पर जीत हासिल की थी, जबकि बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (BAPSA) ने चौथा स्थान हासिल किया। 

एबीवीपी से कौन-कौन मैदान में उतरा

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दिन भर कैंपस में छात्रों ने अपने अपने संगठनों के लिए कैंपेनिंग की। बहुत संभावना है कि इस बार भी वाम संगठन छात्र संघ चुनाव में मिलकर लड़ें। जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने संभावित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

एबीवीपी की ओर से इस बार थीटे शांभवी प्रमोद,अनुज दमाड़ा, कुणाल राय, विकाश पटेल, राजेश्वर कांत दुबे, शिखा स्वराज, निट्टू गौतम, अरुण श्रीवास्तव तथा आकाश कुमार रवानी मैदान में हैं। इन सभी संभावित प्रत्याशियों ने मंगलवार को नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद इन्हीं नामों में से जेएनयूएसयू सेन्ट्रल पैनल के लिए चार नाम तय होंगे। एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन कैंपस के मुद्दों के साथ छात्रों से मिल रहे हैं।