Toyota Vellfire Sold 346 Units in March 2025 फरवरी में इस लग्जरी कार की सिर्फ 19 यूनिट बिकीं, उसे अब मिली 1721% की ग्रोथ; खरीदने टूट पड़े लोग, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Vellfire Sold 346 Units in March 2025

फरवरी में इस लग्जरी कार की सिर्फ 19 यूनिट बिकीं, उसे अब मिली 1721% की ग्रोथ; खरीदने टूट पड़े लोग

  • टोयोटा ने मार्च 2025 की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसकी 9,856 यूनिट बिकीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
फरवरी में इस लग्जरी कार की सिर्फ 19 यूनिट बिकीं, उसे अब मिली 1721% की ग्रोथ; खरीदने टूट पड़े लोग

टोयोटा ने मार्च 2025 की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के लिए पिछले महीने इनोवा हाइक्रॉस हर बार की तरह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसकी 9,856 यूनिट बिकीं। पिछले 5 महीने के दौरान ये इसकी सबसे बड़ी सेल्स भी है। दूसरी तरफ, उसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगी, लग्जरी और प्रीमियम MPV वेलफायर की सेल्स में भी अचाकन ग्रोथ देखने को मिली। पिछले महीने इसकी 346 यूनिट बिकीं। फरवरी में इसकी सिर्फ 19 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे मंथली बेसिस पर 1721% की ग्रोथ मिली। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रुपए है। खास बात ये है कि इसकी डिमांड कैमरी (203 यूनिट) से ज्यादा रही।

टोयोटा वेलफायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टोयोटा वेलफायर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी इंजन मिलता है, जो 142 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 240 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जिससे कम एमिशन होता है। सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल को जीरो एमिशन मोड पर 40% दूरी और 60% समय तक चलने में सक्षम माना जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 19.28 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Toyota Vellfire

Toyota Vellfire

₹ 1.22 - 1.32 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Lexus RX

Lexus RX

₹ 95.8 लाख - 1.18 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q8 Sportback e-tron

Audi Q8 Sportback e-tron

₹ 1.19 - 1.32 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia EV9

Kia EV9

₹ 1.3 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW iX

BMW iX

₹ 1.21 - 1.4 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW X7

BMW X7

₹ 1.3 - 1.34 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:कम हो गई मारुति की इस कार की पूछ परख, मार्च में बस 261 लोगों ने खरीदा

इसे तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन प्लैटिनम पर्ल व्हाइट, जेट ब्लैक और प्रेशियस मेटल में पेश किया गया है। वेलफायर पर तीन इंटीरियर कलर ऑप्शन सनसेट ब्राउन, न्यूट्रल बेज और ब्लैक हैं। इस लक्जरी एमपीवी में सीटों के बीच की दूरी बढ़ने से यह अब अधिक स्पेशियस हो गई है। ड्राइविंग पोजीशन में अपडेट कर आगे और सेकेंड रो की सीटों के बीच की दूरी बढ़ा दी गई है। सीटों की तीसरी लाइन पर साइड क्वार्टर ट्रिम और पिछले डोर के ट्रिम को पतला बनाया गया है।

अंदर एक बहुत लंबा ओवरहेड कंसोल है, जिसे रूफ के बीच में लगाया गया है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई कंट्रोल दिए गए हैं। इसमें 15 जेबीएल स्पीकर, एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कॉम्पेबिलिटी के साथ 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्जीक्यूटिव लाउंज 14 इंच की पिछली सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है। मॉडल में ऑटोमैटिक मूनरूफ शेड्स के साथ पुल-डाउन साइड सन ब्लाइंड्स फीचर्स है, जो रूफ से ज्यादा धूप नहीं आने देता है। सेकेंड रो की सीट्स में मसाज फंक्शन के साथ-साथ प्री-सेट मोड भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो, विटारा, कर्व, सेल्टोस लाइन में खड़ी रह गईं, इधर रेस में नंबर-1 बन गई

यह मॉडल अब रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, एयर कंडीशनिंग, इमरजेंसी सर्विस, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, ड्राइवर मॉनिटरिंग अलर्ट जैसी 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। टोयोटा का यह मॉडल सेफ्टी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में यह क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस, हाई बीम एलईडी हेडलैंप और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।