भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा किसाने की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।भाकियू ने किसानों की समस्याओं लेक

अनूपशहर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा किसाने की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की मासिक पंचायत निरीक्षण भवन के पास संपन्न हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। पंचायत के बाद किसानों ने तहसील परिसर में जाकर प्रदर्शन किया। किसानों के कर्ज माफ करने, गन्ना का बकाया भुगतान दिलाने, बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने, किसानों को जंगल की बिजली 10 घंटे दिलाने, ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों के आतंक को रोकने, किसानों को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने आदि मांग का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कांति प्रसाद शर्मा, जल देवी शर्मा, संतोष मोहन शर्मा, करन वीर सिंह, वीर सिंह, हीरा सिंह, साहब सिंह चौहान, सुखपाल सिंह, राकेश शर्मा, यतेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।