चौरीचौरा पुलिस ने महराजगंज में की 82 की कार्रवाई
Gorakhpur News - चौरीचौरा पुलिस ने अपहरण और पॉक्सो एक्ट के आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया। आरोपी मनोज साहनी ने एक वर्ष पूर्व एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। वह फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस ने डुगी...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना पर दर्ज अपहरण व पॉक्सो एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी के घर पर चौरीचौरा पुलिस ने महराजगंज के पुरंदरपुर थानाक्षेत्र में डुगी मुनादी व नोटिस चस्पा की कार्रवाई की। एक वर्ष पूर्व चौरीचौरा थाने पर महराजगंज के पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के कोल्हुआ उर्फ सिहोरवा निवासी मनोज साहनी पुत्र राधेश्याम साहनी एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसमें केस दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। मंगलवार को चौरीचौरा के उप निरीक्षक शेषमणि सिंह, कांस्टेबल प्रेमशंकर यादव, सुनील कुमार उसके घर पर पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ डुगी मुनादी कराते हुए न्यायालय के आदेश का पालन कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।