मैराथन की तैयारी तेज, धावकों के ठहरने को तैयार हो रहे स्थल
Balia News - बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति इस आयोजन की तैयारियों में जुटी है। समिति ने गेस्ट हाउस और आश्रय...

बलिया, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को होने वाली हाफ मैराथन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मैराथन का आयोजन कराने वाली राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति इसे लेकर लगातार सक्रिय है। समिति के सदस्य मैराथन के समापन स्थल वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत आसपास के गेस्ट हाउसों और आश्रय स्थलों को संवारने में जुटे हैं। ताकि मैराथन को संपन्न कराने वाले ऑफिशियल और विदेशी खिलाड़ियों को वहां ठहराया जा सके। इसी क्रम में मिड्ढी स्थित नगर पालिका के आश्रय स्थल के केयर टेकर को मैराथन समिति के सदस्यों ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की ओर से भेजी गईं पचास चादरें भेंट कीं। इस मौके पर मैराथन समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, रणवीर सिंह सेंगर, धर्मवीर सिंह, मनोज शर्मा, किम्पू सिंह, धीरेन्द्र राय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।