Uttar Pradesh Achieves 104 2 Enrollment in Atal Pension Scheme for FY 2024-25 यूपी ने अटल पेंशन योजना में किया उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Achieves 104 2 Enrollment in Atal Pension Scheme for FY 2024-25

यूपी ने अटल पेंशन योजना में किया उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

Lucknow News - उत्तर प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अटल पेंशन योजना में 14,70,880 के लक्ष्य के मुकाबले 15,32,989 नामांकन कर 104.2 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में राज्य में 1 करोड़ 18 लाख से अधिक लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 15 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
यूपी ने अटल पेंशन योजना में किया उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

- उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अटल पेंशन योजना में लक्ष्य से 104.2 प्रतिशत अधिक हुए नामांकन - वर्ष 2024-25 में 14,70,880 के लक्ष्य के मुकाबले हुए 15,32,989 नामांकन

-वर्तमान में यूपी में योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 18 लाख से अधिक लोग हैं नामांकित

- यूपी को बेहतर प्रदर्शन के लिए वर्ष 2023-24 में मिला था अवार्ड ऑफ अल्टीमेटम लीडर

लखनऊ, विशेष संवाददाता

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जो विशेष तौर पर असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को वृद्धावस्था में पेंशन सुविधा का लाभ प्रदान करने के लिए वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में यूपी ने योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन किया है। यूपी ने लक्ष्य के सापेक्ष 104.22 प्रतिशत नामांकन किए हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक करोड़ 18 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा, वर्ष 2023-24 में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए यूपी को योजना की नोडल एजेंसी पीएफआरडीए से 'अवार्ड ऑफ अल्टीमेटम लीडर' मिला था।

यूपी ने अटल पेंशन योजना में किया उल्लेखनीय प्रदर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी ने अटल पेंशन योजना में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जो अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। योजना की नोडल एजेंसी द्वारा जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूरे देश में 56 लाख से अधिक नामांकन हुए हैं, जिसमें यूपी का योगदान महत्वपूर्ण है। दिसंबर 2024 तक योजना में यूपी ने 15, 32,989 लोगों का नामांकन किया है जो कि 14,70,880 नामांकन के लक्ष्य के सापेक्ष 104.22 प्रतिशत है। यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व और राज्य सरकार की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। वर्तमान में यूपी में एक करोड़ 18 लाख से अधिक लोग इस योजना के तहत नामांकित हैं जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना के तहत अब तक 7 करोड़ से अधिक लोगों का नामांकन हो चुका है।

यूपी को वर्ष 2023-24 में मिला था अवार्ड ऑफ अल्टीमेटम लीडर

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में यूपी ने वर्ष 2023-24 में भी योजना के तहत लक्ष्य से अधिक नामांकन किया था। योजना की नोडल एजेंसी पीएफआरडीए ने यूपी को 'अवार्ड ऑफ अल्टीमेटम लीडर' से सम्मानित किया था। यह पुरस्कार यूपी की कार्यकुशलता और योजना के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए यूपी सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का संचालन किया है। साथ ही नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बैंकों के साथ समन्वय सुनिश्चित किया गया है। जिसका परिणाम है कि योजना में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है।

बाक्स: अटल पेंशन योजना में यूपी का प्रदर्शन

(पीएफआरडीए द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार)

वर्ष - नामांकन का लक्ष्य - कुल नामांकन

2023-24 / 15.83 लाख/ 21.49 लाख

2024-25 / 14.70 लाख/ 15.32 लाख

वर्तमान लाभार्थी - 1.18 करोड़ से अधिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।