Fire Safety Week Awareness Initiated in Deoghar by District Fire Officer अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत उपायुक्त को लगाया गया बैच, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFire Safety Week Awareness Initiated in Deoghar by District Fire Officer

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत उपायुक्त को लगाया गया बैच

देवघर में जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव ने उपायुक्त विशाल सागर से मुलाकात की और अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच लगाया। उपायुक्त ने लोगों को अग्निकांडों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 15 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत उपायुक्त को लगाया गया बैच

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर से मुलाकात कर डीसी को अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच लगाया। मौके पर उपायुक्त ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दी। साथ ही डीसी ने अग्निशमन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अग्निकांडो से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 14 से 20 अप्रैल 2025 तक राज्य में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है कि लोगो को यह जागरूक किया जा सके कि आग लग जाने पर उस पर कैसे काबू किया जाय। साथ ही सुरक्षा का क्या मानक होना चाहिए आदि बातों की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा वर्तमान में मौसम बहुत गर्म है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में जान-माल की नुकसान नहीं होने पाए इसके लिए अग्निशमन सेवा सफ्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान उपायुक्त द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दान भी दिया गया। इसके साथ ही अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि विभाग की ओर से 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न सरकारों कार्यालयों, विद्यालयों, होटलों में जाकर लोगों या छात्र-छात्राओं या शिक्षकों में जागरूकता फैलाई जा रही है। साथ ही अग्नि कांड की रोकथाम, अग्निकांड से होने वाली क्षति व इससे कैसे बचा जा सकता है, इसपर विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।