जिले की चार शिक्षक टीओबी अवार्ड से सम्मानित
(युवा पेज)के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ व विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, निदेशक एससीईआरटी सज्जन

सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की चार शिक्षकों को सोमवार को पटना के एसएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा आयेाजन छठे वार्षिकोत्सव 2025 में नवचार गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाई कराने को लेकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में नंदिनी कुमारी, अरविंद कुमार, अमरेन्द्र कुमार व संजय सिंह शामिल हैं। कार्यक्रम का आयेाज टीचर्स आफ बिहार के फाउंडर शिक्षक शिव कुमार द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ व विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, निदेशक एससीईआरटी सज्जन आर, निदेशक पीएम पोषण विनायक मिश्रा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा साहिला उपस्थित रहीं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर जिले की शिक्षकों में हर्ष है। सभी ने उन्हें बधाई दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।