आटा लौटाने गए व्यक्ति पर दुकानदार ने किया हमला
रुद्रपुर में एक व्यक्ति पर दुकानदार ने जानलेवा हमला किया। वह खराब आटा लौटाने गया था, तभी दुकानदार ने 15 लोगों के साथ मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। बचाव में आई महिलाओं और बच्चों पर भी हमला हुआ। पुलिस ने चार...

रुद्रपुर, संवाददाता। बीते शनिवार को बाजार चौकी क्षेत्र में खराब आटा लौटाने गए व्यक्ति पर दुकानदार ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि दुकानदार ने करीब 15 लोगों के साथ मिलकर उसे लात-घूंसों, बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा। बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। सांप्रदायिक धमकियां दीं। मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत अन्य के खिलाफ केस किया है। सुभाष कॉलोनी निवासी जितेन्द्र साहनी पुत्र रामाशीष साहनी ने बाजार चौकी पुलिस को बताया कि उसने मोहल्ले के ताहिर की किराने की दुकान से आटा खरीदा था। जो खराब निकला। आटा लौटाने के दौरान ताहिर ने मोहल्ले के छोटू, फुरकार, फरमान, सारिक सहित करीब 15 लोगों को एकत्र कर लिया। जितेन्द्र का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उसे लात-घूंसों, बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा। जब जितेन्द्र के परिवार की महिलाओं और बच्चों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए और 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लेकिन जाते-जाते गंभीर साम्प्रदायिक धमकियां भी दीं। पीड़ित जितेन्द्र ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने सरेआम कहा कि आज तो बच गए हो, लेकिन अगली बार मौका मिलते ही खत्म कर देंगे। पीड़ित द्वारा घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।