Two New ALS Ambulances Enhance Emergency Services for Critical Patients जिला अस्पताल को मिली दो नई एएलएस एम्बुलेंस, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTwo New ALS Ambulances Enhance Emergency Services for Critical Patients

जिला अस्पताल को मिली दो नई एएलएस एम्बुलेंस

Lakhimpur-khiri News - जिले में गंभीर मरीजों को इमरजेंसी सुविधा देने के लिए दो नई एएलएस एम्बुलेंस मिली हैं। सीएमओ और अन्य अधिकारियों ने इन्हें जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। अब जिले में कुल छह एएलएस एम्बुलेंस हो गई हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल को मिली दो नई एएलएस एम्बुलेंस

गंभीर मरीजों को इमरजेंसी सुविधा के साथ पहुंचाने को दो नयी एएलएस एम्बुलेंस मिली है। इससे इमरजेंसी सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने में मदद मिलेगी। दो नई एएलएस एम्बुलेंस जिला अस्पताल को मिलीं हैं। इन्हें शुक्रवार को सीएमओ, एसीएमओ डॉ धनीराम भार्गव, डॉ प्रमोद वर्मा ने फीता काटकर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। इस दौरान एएलएस जिला प्रभारी अनूप कुमार भी मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि जिले को बेहतर स्वास्थ सेवा मिल सके। इसके लिए शासन ने गम्भीर मरीज के रेफर होने पर उच्च स्तर के अस्पताल को भेजने के लिए दो एएलएस एम्बुलेंस भेजी गई हैं। इन्हें जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। जिले में अब कुल छह एएलएस एम्बुलेंस हो गईं हैं। इसकी सेवा लेने के लिए 05226610222 डायल करके मरीज का विवरण नोट करना होगा। जल्द से जल्द सेवा मिल जाएगी। आगे कुछ और एएलएस एम्बुलेंस आने का आदेश हुआ है जो जल्द से जल्द पूरा हो जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।