Theft Incident Two Bikers Snatch Earrings from Woman in Gadiyana Village महिला के कुंडल नोच फरार हो गए उच्चके, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTheft Incident Two Bikers Snatch Earrings from Woman in Gadiyana Village

महिला के कुंडल नोच फरार हो गए उच्चके

Lakhimpur-khiri News - बिजुआ चौकी क्षेत्र के बस्तौला गोला रोड पर मंगलवार को दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला के कान से सोने की झुमकी नोंच ली। घटना के बाद पति ने बाइक सवारों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
महिला के कुंडल नोच फरार हो गए उच्चके

बिजुआ चौकी क्षेत्र के बस्तौला गोला रोड पर मंगलवार को दिन के 11 बजे गदियाना गांव के पास जंगल में औघड़ बाबा के स्थान के पास दो बाइक सवार युवक महिला के कान से झुमकी नोंचकर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौका मुआयजा कर जल्द खुलासा का दावा किया है। भीरा निवासी अमित कुमार राठौर अपनी पत्नी ललिता राठौर के साथ बाइक से शादी कार्यक्रम में शामिल होने गोला जा रहे थे। जैसे वह गदियाना गांव के पास पहुंचे अचानक पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए और चलती बाइक से ललिता राठौर के कान से एक सोने की झुमकी नोंचकर फरार हो गए। अमित ने बाइक सवार लोगों का पीछा भी किया लेकिन बाइक सवार नहर रोड से होकर फरार होने मे कामयाब रहे। अमित कुमार ने गदियाना मे अपने रिश्तेदारों व बिजुआ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत बिजुआ चौकी प्रभारी बृजेश मौर्या फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और जल्द खुलासा करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।