अखिलेश यादव के खिलाफ बयान देने वाले के खिलाफ धरना व ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - सोशल मीडिया पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को धमकी देने वाले के खिलाफ सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निंदा की और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग...

सोशल मीडिया पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ धमकी भरा बयान जारी करने वाले सहित भाजपा के खिलाफ सपाइयों ने मंगलवार को नारेबाजी करते हुए तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को सौंपा। इस मामले को लेकर मंगलवार को इलाके के तमाम सपा कार्यकर्ता कस्बे के गौतमबुद्ध शिक्षा संस्थान में इकट्ठा हुए। सपा नेता और पूर्व विधायक आरएस कुशवाहा की अगुआई में उन्होंने बैठक कर सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ जान की धमकी देने की निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की भाषा प्रयोग करते हुए बयान जारी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद भाजपा सरकार और धमकी देने वाले के खिलाफ नारेबाजी सभी कार्यकर्ता पार्टी के विस क्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र यादव भंडारी की अगुआई में तहसील पहुंचे। वहां भी उन्होंने नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें माजिद अली, जगदीश लोधी, सुरेंद्र, ध्रुव मौर्य आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।