Strict Guidelines for Class 1 and 2 Students Separate Seating Mandated कक्षा एक और दो के बच्चों को एक साथ बिठाया तो कारवाई, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStrict Guidelines for Class 1 and 2 Students Separate Seating Mandated

कक्षा एक और दो के बच्चों को एक साथ बिठाया तो कारवाई

मुजफ्फरपुर में निदेशक ने निर्देश दिया है कि कक्षा एक और दो के बच्चों को एक साथ नहीं बिठाया जाएगा। सभी हेडमास्टर को अलग-अलग बैठाने के लिए कहा गया है। अगर कोई स्कूल दोनों कक्षाओं को जोड़कर पढ़ाता है, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा एक और दो के बच्चों को एक साथ बिठाया तो कारवाई

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कक्षा एक और दो के बच्चों को एक साथ बिठाया तो कारवाई होगी। निदेशक ने इसे लेकर निर्देश दिया है। विभाग की ओर से कक्षा एक के बच्चों के लिए चहक मॉड्यूल दिया गया है। ऐसे में सभी स्कूल हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि दोनों कक्षा के बच्चों को अलग-अलग बिठाकर पढ़ाया जाएगा। अगर किसी स्कूल में दोनों कक्षा को जोड़कर पढ़ाया गया तो हेडमास्टर के साथ ही शिक्षा अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी।

कक्षा एक के लिए जारी किया गया गतिविधि कैलेंडर:

वर्ष 2025-26 में कक्षा एक में नव नामांकित बच्चों के लिए तीन माह का विद्यालय तत्परता कार्यकम का संचालन सभी सरकारी विद्यालयों में 21 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। 15 अगस्त तक यह चलाया जाना है। इसके लिए तीन महीने का गतिविधि कैलेंडर भी जारी किया गया है। जिले में ग्रीष्मावकाश, बाढ़ की आपदा अथवा किसी अन्य कारणों से इस अवधि में विद्यालय में अगर संबंधित गतिविधियों का संचालन पूर्ण नहीं होता है तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रधान शिक्षक बच्चों के साथ किए जाने वाले गतिविधियों को ट्रैक कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।