Tragic Discovery Missing Man s Body Found Near Shahpur Patori Station पटोरी के लापता कारपेंटर का शव मिलने से परिजन बदहवास, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Discovery Missing Man s Body Found Near Shahpur Patori Station

पटोरी के लापता कारपेंटर का शव मिलने से परिजन बदहवास

शाहपुर पटोरी में 6 अप्रैल से लापता टुनटुन शर्मा (32) की सड़ी-गली लाश 13 अप्रैल को विद्यापति धाम रेलवे प्लेटफार्म के पास मिली। परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया है, लेकिन पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 15 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
पटोरी के लापता कारपेंटर का शव मिलने से परिजन बदहवास

शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 16 निवासी मनोहर शर्मा के घर में मातम पसरा हुआ है। 6 अप्रैल से लापता उनके पुत्र टुनटुन शर्मा (32) की सड़ी-गली लाश 13 अप्रैल की शाम विद्यापति धाम रेलवे प्लेटफार्म के समीप एक झाड़ी में मिली थी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के पश्चात परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है परंतु घर के सदस्य टुनटुन की मौत को भूल नहीं पा रहे हैं। घर के हर सदस्यों समेत आसपास के घरों में भी मातम पसरा हुआ है। टुनटुन की मौत के बाद उसकी पत्नी अंशु कुमारी एवं उसके तीन बच्चे रिया (8) छोटी (6), रोहित (5), मां सुनीता देवी एवं दादी लछिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घर के अंदर से बार-बार अपने पति के वियोग में दहाड़ मार कर रोती पत्नी की आवाज़ जब लोगों की कान तक पहुंचती है तो वहां मौजूद हर लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। देहरी पर मां सुनीता देवी दिनभर रोती रहती है। उन्हें अपने बेटे को खो देने का सदमा साल रहा है। छोटा भाई और चाचा भी लगातार रो रहे हैं। घर पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ लगातार लगी रहती है। जो भी दरवाजे तक पहुंचता है वह वहां मौजूद गम का हिस्सा बन जाता है। बढ़ई मिस्त्री का काम कर टुनटुन अपने घर-परिवार का भरण-पोषण ठीक ढंग से कर रहा था परंतु अब उसकी पत्नी और बच्चों के समक्ष दो जून की रोटी की भी व्यवस्था नहीं बची है। सुनीता अपने बच्चों की परवरिश एवं पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी चिंतित है। अभी उसे लंबी जिंदगी जी कर बच्चों की परवरिश करनी है। यह सोचकर ही वह बदहवास हो जाती है। परिवार वालों के अनुसार 6 अप्रैल की दोपहर में टुनटुन अपनी साइकिल से अपने घर से यह कह कर निकाला था कि वह शिउरा मेला देखने जा रहा है। जब देर शाम तक वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी। परिवार के लोगों द्वारा काफी खोजबीन की गई परंतु उसका कोई पता-ठिकाना नहीं मिला। इस बीच अगले दिन पटोरी-मोहिउद्दीन नगर मार्ग के योगी स्थान के समीप लावारिस अवस्था में उसकी साइकिल पड़ी हुई मिली। परिजनों ने इस घटना की सूचना पटोरी थाना को दी परंतु टुनटुन का कोई पता-ठिकाना नहीं मिला। इस बीच जीआरपी एवं ग्रामीणों द्वारा उसके ही मोबाइल से घर वालों को 13 अप्रैल को यह सूचना दी गई कि टुनटुन की लाश सड़ी-गली अवस्था में विद्यापति धाम रेलवे स्टेशन के समीप एक झाड़ी में मिली। शव मिलने के बाद परिजन स्तब्ध रह गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।