Upcoming Conferences and Arrests in Bihar CPI Meeting and Health Union Updates शाखाओं का सम्मेलन 15 मई तक कराने का लिया गया निर्णय, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsUpcoming Conferences and Arrests in Bihar CPI Meeting and Health Union Updates

शाखाओं का सम्मेलन 15 मई तक कराने का लिया गया निर्णय

पैनल के लिए लिया गया। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में पूंजीपति वर्ग हावी होता जा रहा है। महंगाई,भ्रष्टाचार व गरीबी बढ़ रही है।इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
शाखाओं का सम्मेलन 15 मई तक कराने का लिया गया निर्णय

दरियापुर। डेरनी स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा अंचल परिषद के सदस्यों को बैठक हुई। इसमेंं सर्वसम्मति से आगामी 15 मई तक सभी शाखाओं का सम्मेलन करा लेने का निर्णय लिया गया। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में पूंजीपति वर्ग हावी होता जा रहा है। महंगाई,भ्रष्टाचार व गरीबी बढ़ रही है।इस परिस्थित में संगठन को और संघर्ष करने की जरूरत है।वरिष्ठ नेता डॉ के एन सिंह ने कहा कि शाखाओ के सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बैठक में पार्टी की सदस्यता बढ़ाने संगठन को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई।शिवजी दास, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी साह,पुनीत राम,रामजी राय, रवि शंकर दास, सत्यनारायण राय, अगमदेव सिंह, विश्वनाथ राय, नंदकिशोर राय, शंकर मांझी आदि सदस्यों ने भाग लिया। बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के महासचिव बने डॉ. रोहित दाउदपुर(मांझी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार को भासा के अधिकारियों की मौजूदगी में पटना के आई एम ए भवन परिसर में समान्य निकाय की बैठक में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ का नया महासचिव चुना गया है। डॉ. रोहित कुमार लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए कार्यरत हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों व आमजनों ने डॉ. रोहित कुमार को बधाई दी है। बाइक लूट मामले में फरार चल रहा आरोपित गिरफ्तार कोपा। रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंचपतरा गांव से कोपा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक लूट मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक पंचपतरा गांव का रवि कुमार यादव बताया जाता है। कोपा थानाध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व तीन बाइक लूटकांड में शामिल रहा है। गिरफ्तार युवक से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। मारपीट कर सोने की चेन छीनी मकेर । थाना क्षेत्र के काजीचक गांव के सुरेन्द्र मांझी के साथ मारपीट कर सोने की चेन छीन ली गयी। उसने अपने ही गांव के राजबली महतो , विवेक कुमार सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर इसी मामले मे‌ राज बली‌ सहनी ने भी काउंटर केस किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।