विद्यालय से ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन का 10 बोरा चावल चोरी
नरपतगंज के बढेपारा पंचायत के मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने रविवार रात को ताला तोड़कर 10 बोरा चावल चुरा लिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। पुलिस...

नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढेपारा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बढेपारा में रविवार देर रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन योजना का 10 बोरा चावल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाध्यापक ने नरपतगंज पुलिस को जानकारी देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया। जानकारी अनुसार रविवार को विद्यालय बंद रहने के कारण देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय के अंदर घुसकर कमरा का ताला तोड़कर उसके अंदर रखें मध्याहन भोजन योजना का 10 बोरा चावल चोरी कर लिया गयाम मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिए गए आवेदन मामले में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।