Congress Spokesperson Dolly Sharma Visits Baba Baidyanath Temple in Deoghar भाजपा के दो नेताओं के सहमति से सांसद ने दिया बयान : डॉली, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCongress Spokesperson Dolly Sharma Visits Baba Baidyanath Temple in Deoghar

भाजपा के दो नेताओं के सहमति से सांसद ने दिया बयान : डॉली

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने सोमवार को दिल्ली से देवघर पहुँचकर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बाबा से देश की खुशहाली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा के दो नेताओं के सहमति से सांसद ने दिया बयान : डॉली

देवघर,प्रतिनिधि। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा सोमवार को बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने दिल्ली से देवघर पहुंची। देवघर एयरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद वे सीधे बाबा वैद्यनाथ मंदिर पहुंची व बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। उन्हें दर्शन, पूजा पुरोहित हलचल झा ने करायी। पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों को बताया कि द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा वैद्यनाथ की स्पर्श पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहा कि बाबा वैद्यनाथ से देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि व अमन-चैन के लिए कामना की। वहीं गोड्डा लोकसभा के भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर टिप्पणी को कहा कि निशिकांत दुबे का चाल, चरित्र और चेहरा यही रहा है कि कभी किसी की इज्जत नहीं करते। सुप्रीम कोर्ट की जो अवमानना उन्होंने की है, सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जो बोले हैं, यह भाजपा के दो नेताओं के सहमति से दी गई है। कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा के सिर्फ दो व्यक्ति से ही देश चलता है और उनदोनों के बगैर कोई कुछ कह नहीं कह सकता है। यह बयान उन्ही दोनों की सहमति से सांसद निशिकांत दुबे के माध्यम से बाहर आई है। यह बड़े खेद का विषय है कि सांसद सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं। उसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद रवाना हो गईं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।