वरीय अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के असामयिक निधन पर शोकसभा का आयोजनयोजन
जामताड़ा में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।...

जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के असामयिक निधन पर सोमवार को अधिवक्ता संघ के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दरम्यान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव अरविंद सरकार सहित अन्य ने दिवंगत अधिवक्ता के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के असामयिक निधन से जामताड़ा के अधिवक्ताओं को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होने राजनीतिक,समाजिक और वकालत के पेशे में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वह 1970 से जामताड़ा कोर्ट में वकालत के पेशे से जुड़े थे। लगभग 55 वर्षों तक उन्होंने अधिवक्ता के पेशे में अपना योगदान दिया। बताया कि 19 अप्रैल को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बनारस में किया गया। कहा कि वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। मौके पर वरीय अधिवक्ता स्वामित्र सरकार, सतीनाथ मंडल, उमेश भैया, सुखदेव राणा, निमाई राय, लक्ष्मी दुबे, स्नेहलता पांडेय, मुक्त मंडल, सेलिना कुमारी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।