मुख्य सचिव ने नीट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की
जमुई में मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में 04 मई को होने वाली नीट (यूजी) 2025 परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा केंद्रों, सामग्री आपूर्ति और...

जमुई। कार्यालय संवाददाता मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में दिनांक 04 मई को आयोजित होने वाले नीट (यूजी) 2025 परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। ताकि परीक्षा बिना किसी बाधा के आयोजित की जा सके l बैठक में जिलाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई समेत संबंधित विभाग के अधिकारी शामिल हुए। - मुख्य सचिव ने परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाओं यथा परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, परीक्षा सामग्री की आपूर्ति, और परीक्षा के दौरान सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित किया l साथ ही साथ उन्होंने परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया, ताकि किसी भी छात्र के साथ अन्याय न हो l
- मुख्य सचिव ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के पेशेवर और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक तैयारियों का ध्यान रखें l और व्यक्तिगत रूप से परीक्षा केंद्रों का दौरा करने और जमीनी आवश्यकताओं का आकलन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, "इस परीक्षा को कुशलतापूर्वक और पेशेवर तरीके से संचालित करके नागरिक प्रशासन और पुलिस दोनों की विश्वसनीयता को बनाए रखा जाना चाहिए।"
मुख्य सचिव ने कहा कि समग्र व्यवस्था की देखरेख तथा किसी भी मुद्दे या आवश्यकता की तत्काल रिपोर्ट करें ताकि तत्काल समाधान हो सके l
मौके पर उन्होंने अधिकारियों को सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नीट (यूजी) परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं परीक्षण एजेंसी के साथ मिलकर की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।