गृह राज्यमंत्री से इस्तीफा की मांग
सहरसा में युवा कांग्रेस के महासचिव सुदीप कुमार सुमन ने गृह राज्यमंत्री की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मणिपुर और मुर्शिदाबाद में हो रही हिंसा को नजरअंदाज करना और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़...

सहरसा। जलते मणिपुर और मुर्शिदाबाद जाने के बदले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के अभियान में देश के गृह राज्यमंत्री के सहरसा आगवान पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुदीप कुमार सुमन ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इस्तीफा की मांग की।एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में संविधान की शपथ लेकर देश के गृह राज्यमंत्री का पार्टी कार्यक्रम को प्रमुखता और हिंसा से प्रभावित लोगों का सुध नहीं लेना उनके नैतिक पतन को दर्शाता है।वर्षो से जलते मणिपुर पर केंद्र सरकार की चुप्पी और अब वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 लाकर मुर्शिदाबाद को हिंसा के चपेट में लाकर छोड़ दिया जहाँ देश के गृहमंत्री और गृह राज्यमंत्री का राजनीतिक धर्म बनता है कि वहां जा कर हिंसा को नियंत्रित कर मुस्लिम को संशोधित बिल का लाभ बताना चाहिए वैसा ना कर प्रधानमंत्री के आगामी बिहार आगमन पर भीड़ जुटाने का काम को लेकर दुकानों में समोसा बाटना हास्यास्पद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।