कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध
Jaunpur News - उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने केराकत ब्लाक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एनपीएस, यूपीएस पेंशन प्रणाली, सरकारी विभागों के निजीकरण और चतुर्थ...

केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सोमवार की दोपहर में केराकत ब्लाक परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान एनपीएस और यूपीएस जैसी पेंशन प्रणाली, सरकारी विभागों के निजीकरण और चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया को बंद कराने के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर जयेश यादव, शिवकुमार, सतीश सरोज, मधुबाला मौर्य, रीना गुप्ता सहित कई महिला कर्मचारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।