अवैध होर्डिंग के खिलाफ नगर पालिका ने चलाया अभियान
Chandauli News - नगर पालिका की कार्रवाई से अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों में खलबली नगर पालिका की कार्रवाई से अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों में खलबलीनगर पालिका की कार्रवाई

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर पालिका प्रशासन की ओर से सोमवार को नगरीय इलाके में अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापनों के बैनर पोस्टर के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बैनर और होर्डिंग्स लगाने वालों में खलबली मची रही। एसडीएम एवं पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार ने कर्मियों के साथ जीटी रोड पर लगे सभी बैनर को उतरवा दिए। नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति के काफी संख्या में अवैध होर्डिंग्स और विज्ञापनों के बैनर पोस्टर लगा दिए गए थे। इसकी मिल रही लगातार शिकायत के बाद एसडीएम एवं पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार ने टीम गठित कर सोमवार को सड़क पर उतरे। इस दौरान गंजी प्रसाद तिराहे(चकिया-चंदौली मोड़) से अभियान की शुरूआत की गई। वहां से लेकर नगर के सुभाष पार्क तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 60 से अधिक अवैध ढंग से लगे बैनर को कर्मियों ने उतार लिया। इससे बैनर और होर्डिंग्स लगाने वालों में खलबली मची रही। प्रभारी अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि नगर पालिका के बिना अनुमति से अवैध ढंग से विभिन्न कंपनियों और दुकानदारों ने बैनर पोस्टर बिजली के पोल से लेकर अन्य जगहों पर टांग रखा था। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति पोस्टर लगाने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा होर्डिंग्स लगी तो नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पोस्टर या कोई प्रचार बैनर लगाने के लिए नगरीय इलाके में पालिका प्रशाासन से अनुमति लेना जरूरी है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।