वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर निकाली जाएगी शोभायात्रा
भागलपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद द्वारा विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। 23 अप्रैल को शोभायात्रा तिलकामांझी चौक से शुरू होकर वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल तक जाएगी। इस अवसर पर...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद द्वारा आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम को लेकर सोमवार को एक निजी विवाह भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो तिलकामांझी चौक से प्रारंभ होकर जीरोमाइल स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल तक पहुंचेगी। प्रतिमा स्थल पर सभा का आयोजन किया जाएगा और शहर के कुछ विशिष्ट नागरिकों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान प्रो. वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, राजकुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, अजीत सिंह, डॉ. कृष्ण सिंह, मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ. प्रणव कुमार, रंजीत सिंह, राजेश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, चंचल सिंह, उत्तम सिंह, अंकित सिंह, रोशन सिंह, राहुल चौहान, कार्यक्रम संयोजक राहुल तोमर, मनजीत सिंह, मोहित सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।