Fire Safety Drill Conducted at Kishanganj Hospital to Raise Awareness आग से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsFire Safety Drill Conducted at Kishanganj Hospital to Raise Awareness

आग से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

किशनगंज में अग्निशमन विभाग द्वारा आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। सदर अस्पताल में कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार ने गैस सिलेंडर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 22 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
आग से बचाव को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

किशनगंज संवाददाता। आग लगने की घटना से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के द्वारा इन दिनों लगातार शहर व प्रखंडों के विभिन्न प्रतिष्ठान, स्कूलों के अलावे वार्ड में भी पहुंचकर मॉकड्रिल किया जा रहा है। टीम सीधे लोगों के बीच पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सदर अस्पताल में कर्मियों को जागरूक किया गया। अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कर्मियों व सिक्यूरिटी गार्ड की मौजूदगी में आग से बचाव की जानकारी दी गई। अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देते हुए बताया कि अगर गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाती है तो धैर्य रखते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है। प्रशिक्षण देते हुए गैस सिलेंडर में आग जलाकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का आसान तरीका भी बताया। जिसमे मॉकड्रिल करवाकर आग बुझाने का तरीका बताया। साथ ही अन्य जानकारियां दी गई। यह भी बताया गया कि अगर अगलगी की घटना हो जाये तो तत्काल क्या करना चाहिए। यह भी बताया गया कि सतर्कता व सावधानी से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।