कटिहार में आयोजित होगा प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट
कटिहार में आयोजित होगा प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट कटिहार में आयोजित होगा प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीटकटिहार में आयोजित होगा

कटिहार, वरीय संवाददाता विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के द्वारा कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में 16 मई को प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य, जीएम डीआईसी कटिहार, जीएम डीआईसी पूर्णिया, पीएम डीआईसी पूर्णिया एवं डीजीएम बियाडा उपस्थित हुए। सभी अधिकारियों और प्राचार्यों ने आगामी इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट के सफल आयोजन को लेकर अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
अधिक से अधिक कम्पनी होंगे शामिल
बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाए, ताकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को रोजगार और इंटर्नशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मीट उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग और समन्वय का एक मजबूत मंच सिद्ध होगा। इसके माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और कंपनियों से सीधा संवाद स्थापित कर वे रोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। उद्योग विभाग और बियाडा के अधिकारियों ने भी जिले में उद्योगों के विकास की संभावनाओं पर अपने सुझाव साझा किए। आगामी इंडस्ट्री-इंस्टिट्यूट मीट से कटिहार प्रमंडल के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।