गुरुआ में चार किसानों के खेत में लगी आग
गुरुआ थाना क्षेत्र के नउआखाप गांव में मंगलवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जल गई, जिससे किसानों को 1.5 लाख रुपये की क्षति हुई। affected किसान नागेन्द्र, अर्जुन, राजेश्वर और उज्जवल की फसलें...

गुरुआ थाना क्षेत्र के नउआखाप गांव में मंगलवार दोपहर बिजली की शॉर्ट सर्किट से करीब साढ़े आठ बिगहे में लगी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। इस घटना में किसानों को करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति पहुंची है। नउआखाप गांव के विपिन सिंह ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से किसान नागेन्द्र सिंह के डेढ़ बिगहा, अर्जुन सिंह के एक बिगहा, राजेश्वर सिंह के एक बिगहा एवं उज्जवल प्रसाद के पांच बिगहा में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। हालांकि गेहूं की खेत मे आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल पहुंच गई। लेकिन दमकल के पंहुचने के पहले गेहूं जल कर राख हो गई थी। दमकल कर्मियों ने आसपास में लगी गेहूं को जलने से बचा लिया। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।