Strict Action Against Child Marriage in Sitamarhi 16-Year-Old Bride Rescued 3 थानों की पुलिस ने मिलकर रुकवाई नाबालिग की शादी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsStrict Action Against Child Marriage in Sitamarhi 16-Year-Old Bride Rescued

3 थानों की पुलिस ने मिलकर रुकवाई नाबालिग की शादी

सीतामढ़ी में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार को 16 वर्षीय नाबालिग का विवाह रुकवाया गया। जानकी मंदिर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण विवाह नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
3 थानों की पुलिस ने मिलकर रुकवाई नाबालिग की शादी

सीतामढ़ी। डीएम रिची पाण्डेय के नर्दिेश के अनुपालन में विवाह जैसी कुरीतियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सीतामढ़ी जिला में बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आ रही है। रविवार को एक 16 वर्ष की नाबालिग लड़की का बाल विवाह रुकवाए गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जानकी मंदिर में बाल-विवाह सम्पन्न करवाए जाने की पूरी तैयारी थी। रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से दूल्हे राजा सेहरा बांधे शादी के लिए पहुंचे थे। दुल्हन को भी तैयार करवाया गया था। लेकिन सीतामढ़ी पुलिस की जिला स्तरीय मानव तस्करी निरोध इकाई की पहल पर आठ घंटे तक पुनौरा थाना, महिला थाना एवं नगर थाना की पुलिस की तैनाती एवं सक्रियता ने बाल विवाह करवाने वालों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और लड़की को बाल विवाह से बचा लिया।बाल विवाह रूकवाने के लिए पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुनौराधाम मंदिर में पुलिस टीम नाबालिग लड़की एवं परिजनों के तलाश में जुटी रही। करीब आठ घंटे तक तलाशी के बाद नाबालिग लड़की एवं उनके परिजन

को ढूंढ लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।