लैंगिक अपराधों पर चर्चा, सुरक्षा, स्वास्थ्य पर किया जागरुक
Mainpuri News - भोगांव। डायट में गतिमान राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में मास्टर ट्रेनर महेंद

डायट में गतिमान राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में मास्टर ट्रेनर महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न और लैंगिक अपराध पर चर्चा की गई। यातायात प्रभारी ने शिक्षकों को यातायात के नियम समझाए। उन्होंने बच्चों के साथ घर और समाज में होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में जागरुक किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर हरिकृष्ण मौर्या द्वारा विद्यालय स्तर पर बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा की। मास्टर ट्रेनर कमल पांडेय द्वारा बुनियादी सुविधाओं के बारे में बताया। पुलिस विभाग से आए ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सेंगर, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, नीतेश कुमार, विवेक द्वारा यातायात सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि यातायात के प्रतीक चिन्हों, चौराहों, हाइवे एक्सप्रेस-वे आदि पर वाहन चलाते समय किन-किन ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।