Nutrition Awareness Program at Middle School Nohar Promotes Healthy Eating Habits पोषण कार्यक्रम में बच्चों को किया गया जागरूक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNutrition Awareness Program at Middle School Nohar Promotes Healthy Eating Habits

पोषण कार्यक्रम में बच्चों को किया गया जागरूक

मध्य विद्यालय नौहर में पीएम पोषण योजना के तहत पोषण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 5 वर्ष से ऊपर के बच्चों के नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
पोषण कार्यक्रम में बच्चों को किया गया जागरूक

प्रखंड के मध्य विद्यालय नौहर में मंगलवार को पीएम पोषण योजना के पोषण पखवारा अंतर्गत पोषण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 5 वर्ष से उपर अनामांकित बच्चों नामांकन के लिए प्रोत्साहन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण तथा सभी शिक्षक भाग लिए। सभी को सही पोषण की जानकरी दी गई। बताया गया कि पोषण के अभाव से हम बीमार पड़ जाते हैं। जिससे हमें कई तरह की बीमारियां होती है। इस कारण नुकसान उठाना पड़ता है। हम बाजार के चाट, चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, पोकचा आदि के सेवन से परहेज करें। घर में बना सादा भोजन खाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें, नित्य व्यायाम करें। खुशी, सोनाली, सपना, रिया, बबली, श्रुति आदि छात्राओं ने पोषण तथा स्वच्छता से संबंधित अभियान गीतों की प्रस्तुति दी। छात्र सुजीत तथा का रंजन ने पोषकता के बारे में बताया। मौके पर प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद, शिक्षक सुरेंद्र दास, ब्रजेश कुमार, रेखा कुमारी, प्रीति, शिक्षा सेवक सतीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।