Construction of Toilets Begins at Banke Dham Temple for Visitor Convenience बांकेधाम परिसर में शौचालय व स्नानगर का शुरू हुआ निर्माण, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsConstruction of Toilets Begins at Banke Dham Temple for Visitor Convenience

बांकेधाम परिसर में शौचालय व स्नानगर का शुरू हुआ निर्माण

बांकेधाम परिसर में वर्षों के बाद शौचालय निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं, आगंतुकों और पर्यटकों को पहले शौचालय की कमी से परेशानी होती थी, विशेषकर महिलाओं के लिए। अब शौचालय और स्नानघर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
बांकेधाम परिसर में शौचालय व स्नानगर का शुरू हुआ निर्माण

बांकेधाम परिसर में वर्षों के बाद शौचालय निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक शौचालय नहीं होने के कारण आनेवाले श्रद्धालु, आगंतुक व पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां आनेवाले महिलाओं को काफी परेशानी होती है। बांकेधाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि आप श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते बांकेधाम में शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बांकेधाम में महिला-पुरुष के शौचालय निर्माण के अलावा इसी भवन में स्नानघर बनाया जा रहा है। अब यहां आनेवाले श्रद्धालु, पर्यटक व आगंतुकों को शौचालय जाने के साथ नहाने-धोने में भी सुविधा होगी। इसको लेकर मंदिर समिति के द्वारा पर्याप्त मात्रा में अलग-अलग कमरा बनाया जा रहा है। लोकेश कुमार टुनटुन, बिट्टू कुमार, सतेंद्र कुमार, नीरज ले खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।