विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बहेरा थाना क्षेत्र के धीरजापुल के समीप पुलिस ने एक तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। तस्कर सुमन सिंह को 8.25 लीटर विदेशी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 04:58 PM
बहेरा थाना क्षेत्र के धीरजापुल के समीप से पुलिस ने बाइक पर लदे विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से दिवा गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर चलाए जा रहे हैं। सर्चिंग अभियान के दौरान बाइक से शराब लेकर आ रहे तस्कर हन्टरगंज थाना के धरधरा गांव निवासी सुमन सिंह को सवा आठ लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। इस दौरान बाइक और शराब को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया। बाद में आवश्यक कार्रवाई के बाद उक्त तस्कर सुमन को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।