Mega Ticket Checking Drive at Gaya Junction 440 Ticketless Passengers Caught गया जंक्शन पर मेगा टिकट जांच अभियान में 440 बेटिकट यात्री पकड़ाए, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMega Ticket Checking Drive at Gaya Junction 440 Ticketless Passengers Caught

गया जंक्शन पर मेगा टिकट जांच अभियान में 440 बेटिकट यात्री पकड़ाए

गया जंक्शन पर मंगलवार को एक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 440 बिना टिकट यात्री पकड़े गए। इन यात्रियों से लगभग 2 लाख, 40 हजार 885 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान सुबह छह बजे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 22 April 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन पर मेगा टिकट जांच अभियान में 440 बेटिकट यात्री पकड़ाए

गया जंक्शन पर मंगलवार को विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में 440 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पकड़े गए इन यात्रियों से जुर्माने के रूप में करीब 2 लाख, 40 हजार 885 रुपये की वसूली की गई। डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीणा के निर्देश पर सीनियर डीसीएम के निगरानी में विशेष मेगा टिकट जांच अभियान सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक प्लेटफार्मों सहित एफओबी और ट्रेनों में टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने की नसीहत दी जा रही थी। यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चला कर हर संभव जरूरत के अनुसार टिकट लेकर रेल यात्रा करने का संदेश दिया गया। टिकट जांच में डीडीयू रेल मंडल के एसीएम आर के सिन्हा ,गया जंक्शन के सीआईटी (प्रशासन) आर आर सिन्हा सहित टीटीई, टीसी, चेकिंग स्टाफ व आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी व जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।