Chandauli DM Reviews Development Projects Warns Officials of Strict Action अनुपस्थित अधिकारियों को डीएम ने किया तलब, चेतावनी पत्र जारी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli DM Reviews Development Projects Warns Officials of Strict Action

अनुपस्थित अधिकारियों को डीएम ने किया तलब, चेतावनी पत्र जारी

Chandauli News - जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई जनहित से जुड़ी परियोजनाओं मे

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 22 April 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
अनुपस्थित अधिकारियों को डीएम ने किया तलब, चेतावनी पत्र जारी

चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जनहित से जुड़ी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान परियोजना के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। चेताया कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में अगर उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित जल निगम, सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शाम तक कलक्ट्रेट में तलब किया। साथ ही चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं एवं संबंधित एजेंसियां अपने-अपने कार्यों की गति में तीव्रता लाएं। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाए। डीएम ने बैठक में जल निगम, सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उक्त अधिकारियों को सायं 6 बजे तक कलक्ट्रेट में उपस्थित होने के साथ ही उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया। सभी विभागों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वाईके राय, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, डीसी मनरेगा रविंद्र चतुर्वेदी, डीडी एग्रीकल्चर भीमसेन, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।