घर जा रहे बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर,मौत
Rampur News - शहजादनगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव के 27 वर्षीय विजनेश कुमार बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन...

बाइक पर सवार होकर घर जा रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शहजादनगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव निवासी विजनेश कुमार उम्र 27 साल घर का सामान लेने के लिए रामपुर आए थे। इसके बाद बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजुल्लानगर के पास एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विजनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहागीरों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर परिजन रेफर कराकर ले जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव जिला अस्पताल ले आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।