आतंकवादियों ने किया कायराना हमला, देंगे मुंहतोड़ जवाब
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले से खरौंधी प्रखंड के सेना के जवानों के परिजन सदमे में हैं। अजीत कुमार और अखिलेश कुमार आर्मी में सेवा दे रहे हैं। अजीत ने बताया कि उनके साथी...

खरौंधी, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले को लेकर खरौंधी प्रखंड के सेना के जवान के परिजन काफी सदमे में हैं। प्रखंड के खरौंधी निवासी अखिलेश कुमार रवानी और अमरोरा निवासी अजीत कुमार द्विवेदी आर्मी में 14 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। अजीत कुमार की कश्मीर में 6 साल तक पोस्टिंग रही। वह विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत रहे। कुछ दिन पहले ही अखिलेश कुमार रवानी की पोस्टिंग पंजाब के भटिंडा क्षेत्र में हुई है। वहीं अजीत की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में की गई है। अजीत ने बताया कि हमारी बटालियन लेह लद्दाख में मोर्चा संभाल लिया है। घटना के बाद अपने साथियों से बात कर वहां की स्थिति की जानकारी ली। हमारे साथियों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि जो आतंकवादी घटना को अंजाम देकर भागे हैं अगर लेह लद्दाख क्षेत्र में पहुंचते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाए। हम उनका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने बताया कि कंपनी के एक-एक जांबाज सिपाही पूरे मुस्तैदी के साथ सर्च अभियान में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर घटना घटी है वहां से लेह लद्दाख की दूरी लगभग ढाई सौ किलोमीटर है जो पूर्ण रूप से पहाड़ी और बर्फीली क्षेत्र है। वहां जवानों को काफी मशक्कत कर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाना पड़ता है। बर्फबारी से भी काफी परेशानी होती है। ऐसे में संभाल कर सर्च अभियान हमारे मित्र चला रहे हैं। जम्मू कश्मीर में जब भी घटना घटती है तो दोनों ही आर्मी के जवानों के परिजन सदमे में और चिंतित होते हैं। अजित के दादा सुरजन द्विवेदी बताया के दिन प्रतिदिन आतंकवादियों की घटना जम्मू कश्मीर में बढ़ती जा रही है। उनके पोते का जब भी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में होता है तो सहमे रहते हैं। उसके बाद भी देश की सुरक्षा का जज्बा कम नहीं होता। ऐसे में हम सभी को धैर्य रखकर पोते को देश के सेवा के लिए भेजते हैं और हौसला अफजाई भी करते हैं कि आतंकवादियों से डटकर लड़ें और मुंह तोड़ जवाब दें। उक्त दोनों जवान निडरता के साथ डटकर आतंकवादियों का सामना करते रहे हैं। वहीं अजीत ने बताया कि हम सभी जवान कभी डरकर उक्त क्षेत्र में नहीं रहते हैं। भारत माता की रक्षा करना ही हम लोगों का कर्तव्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।