Complaint Filed Against Computer Assistant for Corruption in MGNREGA Scheme in Gadhwa कंप्यूटर सहायक पर मनरेगा योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि का उगाही का आरोप, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsComplaint Filed Against Computer Assistant for Corruption in MGNREGA Scheme in Gadhwa

कंप्यूटर सहायक पर मनरेगा योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि का उगाही का आरोप

गढ़वा के तिलदाग पंचायत के बनपुरवा गांव निवासी राधा कृष्ण दुबे ने डीसी को आवेदन देकर कंप्यूटर सहायक सत्येंद्र कुमार यादव पर मनरेगा योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि उगाही करने की शिकायत की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 24 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
कंप्यूटर सहायक पर मनरेगा योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि का उगाही का आरोप

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तिलदाग पंचायत के बनपुरवा गांव निवासी राधा कृष्ण दुबे ने डीसी को आवेदन देकर सदर प्रखंड कार्यालय में कंप्यूटर सहायक के पद पर कार्यरत सत्येंद्र कुमार यादव पर मनरेगा योजना के लाभुकों से अवैध रूप से राशि का उगाही करने और भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने की शिकायत दर्ज कराई है। उक्त संबंध में उन्होंने डीसी को आवेदन देकर कहा है कि तिलदाग पंचायत के बनपुरवा गांव में वित्तीय वर्ष 2023-24 में चंदा दुबे के खेत में डोभा निर्माण का डिमांड दिनांक 23 जनवरी 2025 से पांच फरवरी 2025 को लगाने के क्रम में कार्यरत कम्प्यूटर सहायक के द्वारा अवैध राशि का डिमांड किया गया था। उसे देने में वह असमर्थ थे। उनके द्वारा स्पष्ट कहा जाता है कि पैसा नहीं दीजिएगा तो डिमांड नहीं लगेगा। अगर डिमांड लग भी जाता तो मस्टर रोल शून्य कर देगें।

पैसा नहीं देने पर कंप्यूटर सहायक ने मेरा योजना का मस्टर रोल भी शून्य कर दिया। कंप्यूटर सहायक के द्वारा सदर प्रखंड में लेन-देन का एक बड़े पैमाने पर अवैध राशि लिया जा रहा है। यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि चंदा दुबे के खेत में डोभा निर्माण का शिकायत जब हमने जिला स्तर पर किया तो कंप्यूटर सहायक उन्हें फोन कर शिकायत नहीं करने के लिए लिए दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड में मनरेगा से संचालित संपूर्ण कार्य के क्रियान्वयन के लिए अवधेश बैठा को कम्प्यूटर सहायक के रूप में पदस्थापित किया गया है। उन्होंने दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि कार्यालय जिला ग्रामीण विकास शाखा, गढ़वा के पत्रांक 23 / मनरेगा, दिनांक 15 जनवरी 2025 और कार्यालय जिला ग्रामीण विकास शाखा, गढ़वा का पत्रांक 280 / डीआरडीए दिनांक 30 अप्रैल 2024, विभागीय पत्रांक (एन) 751 दिनांक 10 जून 2024 के द्वारा भी स्पष्ट निर्देश प्राप्त है कि मनरेगा अंतर्गत सृजित पद पर कार्यरत कम्प्यूटर सहायक के अतिरिक्त अन्य कम्प्यूटर सहायक से मनरेगा से संबंधित कार्य सेवा नहीं लिया जाना है। उक्त आदेश के बावजूद सदर प्रखंड में एजेंसी की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर से मनरेगा का काम लिया जा रहा है। यह विभागीय आदेश का अवहेलना है। मामले में उन्होंने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।