Pahalgam Terror Attack Increased Police Patrols and Demand for Justice पहलगाम घटना को लेकर जिला प्रशासन हाई एलर्ट मोड पर, बढ़ाई चौकसी, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPahalgam Terror Attack Increased Police Patrols and Demand for Justice

पहलगाम घटना को लेकर जिला प्रशासन हाई एलर्ट मोड पर, बढ़ाई चौकसी

लातेहार में पहलगाम घटना के बाद प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्ती बढ़ा दी है। विश्व हिंदू परिषद ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी ने सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया है। ओबीसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम घटना को लेकर जिला प्रशासन हाई एलर्ट मोड पर, बढ़ाई चौकसी

लातेहार संवाददाता। पहलगाम घटना के बाद शासन प्रशासन ने भीड़ भाड़ वाले स्थान और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्ती बढ़ा दी है। बाइक पर सवार गश्ती पार्टी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। शासन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की अपील नहीं की गई है, लेकिन स्थिति की गंभीरता के मद्देनज़र गश्ती बढ़ा दी गयी है। विश्व हिंदू परिषद में प्रधानमंत्री के नाम डीसी को एक ज्ञापन दिया है। दिए ज्ञापन में कहा है कि हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। निर्मम हत्या को लेकर संवेदना भी किया है। उधर एसपी ने बताया कि सभी जगह अलर्ट जारी है। कैंडल मार्च या कोई प्रदर्शन पर पुलिस का पहरा रहेगा। मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी संवेदना व्यक्त की है और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। इधर ओबीसी मोर्चा लातेहार के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुई आतंकवादी हमले की तीखे शब्दों में निंदा की है। वहीं हमले में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही हमले के दोषियों को न्याय के दायरे में शीघ्र लाने और जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने की केंद्र सरकार से मांग की है। उधर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन मास्टर समेत कई रेलवे कर्मियों ने पहलगाम घटना के बाद बड़े पैमाने पर जम्मू-कश्मीर यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग कराए रेलयात्रियों को रिजर्वेशन कैंसिल कराए जाने की बात बताई। नतीजतन पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले की घटना ने पर्यटकों पर काफी बुरा प्रभाव डाला है। जिसकी वजह से पहलगाम का नाम सुनते ही लोग काफी भयभीत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।