Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsLabor Dispute Leads to Assault Rajiv Files NCR Against Mahavir and Vijay
मजदूरी के पैसे मांगने पर पीटा
Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद मजदूरी के पैसे मांगने पर मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव बढेली निवासी राजीव
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 24 April 2025 01:15 AM

मोहम्मदाबाद मजदूरी के पैसे मांगने पर मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव बढेली निवासी राजीव ने गांव के ही महावीर एवं विजय के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई है कि सोमवार की सुबह 9:30 बजे मजदूरी के पैसे मांगने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लात घुसो लाठी डंडों से मारा पीटा l राजीव ने महावीर के मकान में 7 दिन राजमिस्त्री का काम किया था , जिसकी मजदूरी के 4900 रुपए उक्त लोगों ने देने से मना कर दिया तथा मारपीट की l मारपीट में राजीव को चोटे आई हैं l थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।