प्रेमपुर कालेज में छात्राओं ने बनाए पेड़ के क्यूआर कोड
Kannauj News - विश्व पृथ्वी दिवस पर पीवी इंटर कालेज प्रेमपुर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों के क्यूआर कोड बनाए और जानकारी साझा की। प्रधानाचार्य वेदप्रकाश पाल की देखरेख में इको...

छिबरामऊ, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर पीवी इंटर कालेज प्रेमपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कालेज की छात्राओं ने पेड़ों के क्यूआर कोड सृजित किए। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित लोगों को जानकारी दी गई। पृथ्वी दिवस पर पीवी इंटर कालेज प्रेमपुर में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के माध्यम से कालेज परिसर में उपलब्ध फ्लोरो के लिए क्यूआर कोड सृजित किए गए। प्रधानाचार्य वेदप्रकाश पाल की देखरेख में नोडल शिक्षक योगेशचंद्र मिश्रा के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कालेज की छात्राओं दीपांशी, श्रेया, नैंसी, अनुभवी व रितंबरा दुबे ने पेड़ों के क्यूआर कोड सृजन में प्रतिभाग किया। बच्चों के इस कार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पूरन सिंह ने सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।