Peace Committee Meeting for Ambedkar Jayanti Procession in Indai Pur आज आंबेडकर जयंती का निकलेगा जुलूस, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPeace Committee Meeting for Ambedkar Jayanti Procession in Indai Pur

आज आंबेडकर जयंती का निकलेगा जुलूस

Ambedkar-nagar News - इंदईपुर में सीओ टांडा शुभम कुमार की अध्यक्षता में जुलूस के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। जुलूस 20 प्रतिमाओं के साथ चार बजे निकलेगा। इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया और सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 24 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
आज आंबेडकर जयंती का निकलेगा जुलूस

इंदईपुर। हंसवर थाना परिसर में बुधवार को सीओ टांडा शुभम कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आंबेडकर जयंती के परिपेक्ष्य में निकलने वाले जुलूस के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सीओ टांडा ने कमेटी के लोगों से निकलने वाले 20 प्रतिमाओं के जुलूस की जानकारी की। उन्होंने जुलूस को संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह के साथ रोड मैप तैयार किया। जुलूस चार बजे निकलेगी, जिसके लिए दो बजे से ही हीरापुर छह नंबर, सिंहपुर व मकरही मोड़ से डायवर्जन रहेगा। उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से निकलने वाले जुलूस को सकुशल संपन्न करने के लिए दो सीओ, पांच थानाध्यक्ष के अलावां एक कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।