Over a Dozen Rural Roads in Latehar Remain Incomplete Despite Tender Approval लातेहार के एक दर्जन से अधिक सड़के जर्जर, टेंडर के एक साल बाद भी पूर्ण नहीं हो सका सड़कों का निर्माण कार्य अमित कुमार, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsOver a Dozen Rural Roads in Latehar Remain Incomplete Despite Tender Approval

लातेहार के एक दर्जन से अधिक सड़के जर्जर, टेंडर के एक साल बाद भी पूर्ण नहीं हो सका सड़कों का निर्माण कार्य अमित कुमार

लातेहार प्रखंड में पिछले साल से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य अधूरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कें जर्जर अवस्था में हैं और प्रशासन की उदासीनता से प्रभावित हैं। आरईओ विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 24 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
लातेहार के एक दर्जन से अधिक सड़के जर्जर,  टेंडर के एक साल बाद भी पूर्ण नहीं हो सका सड़कों का निर्माण कार्य   अमित कुमार

लातेहार,प्रतिनिधि। लातेहार प्रखंड अंतर्गत एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य पिछले साल से अधूरा है। जबकि इन सड़कों का टेंडर हुए एक साल से ऊपर का समय बीत चुका है। लातेहार प्रखंड अंतर्गत औरंगा नदी से बाजकुम तक की सड़क, पोचरा रोड़ से लेकर इचाक होते हुए पोचरा गांव तक की सड़क, पानी टंकी से लेकर पांडेपूरा होते हुए बेसरा मोड तक की सड़क, तरवाड़ीह में कोने से नरेशगढ़ तक की सड़क, बिशनपुर ग्राम से केडु होते हुए डेमु तक की सड़क और पेशरार गांव की कुछ सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ, लेकिन एकाएक इन सड़कों के निर्माण कार्य में ग्रहण लग गया। इससे सड़क की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है। इस पर पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है, सैकड़ों गांव के लोग इससे प्रभावित है। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। लेकिन लोगों में आश जगा था कि टेंडर होने के बाद इन सड़क को नया रूप मिलेगा और इनसे शहर तक आने जाने में सहूलियत होगी और समय का भी बचत होगा। उक्त मामले में स्थानीय निवासी निशांत कुमार ,राजेश कुमार ,योगेश उरांव, अमित बारला दीनानाथ सिंह आदि ने कहा कि उक्त सभी सड़क का निर्माण कार्य नितांत आवश्यक है। क्योंकि यह सड़कें सीधे जिला मुख्यालय को जोड़ती हैं और इन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही है। इन सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत के प्रति प्रशासनिक उदासीनता लोगों को काफी खटक रही है। इस संबंध में आरईओ विभाग के एसडीओ अवधेश कुमार ने बताया कि कुछ सड़कों का निर्माण कार्य हुआ हैं, एलॉटमेंट नहीं मिलने के कारण कार्य रूका हुआ हैं। मई तक एलॉटमेंट आने की उम्मीद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।