Severe Traffic Jam Causes Distress in Mau City जाम के कारण बाजार में आवागमन रहा प्रभावित, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsSevere Traffic Jam Causes Distress in Mau City

जाम के कारण बाजार में आवागमन रहा प्रभावित

Mau News - मऊ नगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर को जाम के कारण लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। गाजीपुर तिराहा से आजमगढ़ मोड़ तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष कठिनाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 22 April 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
जाम के कारण बाजार में आवागमन रहा प्रभावित

मऊ। नगर क्षेत्र में जाम के कारण लोगों को सोमवार दोपहर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालत ये रहा कि नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा और रोडवेज के पास वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिसके कारण तीखी धूप में लोग परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी। हालांकि, घंटों मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से किसी तरह से जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या में वृद्धि होने के कारण लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे शहर के अतिव्यस्त गाजीपुर तिराहा से लेकर आजमगढ़ मोड़ तक जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भीषण गर्मी के बीच जाम से लोग काफी परेशानहाल दिखे। जाम में फंसे बलिया मोड़ निवासी अजय कुमार भारद्वाज, संजीव बरनवाल, विजय सोनकर, संदीप द्विवेदी ने बताया यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है, इसके कारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार से शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए रोडवेज पास भी भीषण जाम में लोग काफी परेशानहाल दिखाई दिए। यहां पर जाम में फंसी महिला निजामुद्दीनपुरा निवासी शीला देवी, हट्ठीमदारी निवासी रेखा, श्रेष्ठ कुमार, रिजवान अहमद ने बताया कि शहर के अंदर जाने का यह मुख्य मार्ग है, बावजूद जाम के कारण इस मार्ग पर आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके किसी तरह से जाम समाप्त कराकर आवागमन को व्यवस्थित कराया। आवागम सुचारु होने के बाद लोगों ने किसी तरह से राहत की सांस लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।