Indian Railways Announces Summer Special Trains Pottnur-Baruni and Ernakulam-Patna Routes बरौनी से पोट्टनुर व पटना से एर्नाकुलम को चलेगा दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsIndian Railways Announces Summer Special Trains Pottnur-Baruni and Ernakulam-Patna Routes

बरौनी से पोट्टनुर व पटना से एर्नाकुलम को चलेगा दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल

बरौनी से पोट्टनुर व पटना से एर्नाकुलम को चलेगा दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल बरौनी से पोट्टनुर व पटना से एर्नाकुलम को चलेगा दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 22 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
बरौनी से पोट्टनुर व पटना से एर्नाकुलम को चलेगा दो जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल

झाझा । निज संवाददाता यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्याम में रखते हुए और इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने मेनलाइन के किऊल,झाझा के रास्ते 06055/06056 पोत्तनूर-बरौनी-पोत्तनूर और 06085/06086 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना-एर्नाकुलम जंक्शन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आसनसोल के पीआरओ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन निम्नानुसार होगा।

06055 पोत्तनूर-बरौनी समर स्पेशल 26.04.2025 से 24.05.2025 तक (05 ट्रिप) हर शनिवार को पोत्तनूर से दिन के 11.50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। जबकि इधर से 06056 बरौनी-पोत्तनूर समर स्पेशल 29.04.2025 से 27.05.2025 तक (05 ट्रिप) हर मंगलवार को बरौनी जंक्शन से रात 11.45 बजे रवाना होगी और चौथे दिन तड़के 03.45 बजे पोत्तनूर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन किऊल,झाझा,चित्तरंजन,मधुपुर व जसीडीह जंक्शन आदि विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग,स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।

06085 एर्नाकुलम जंक्शन-पटना समर स्पेशल 25.04.2025 से 30.05.2025 तक (06 ट्रिप) हर शुक्त्रवार को एर्नाकुलम जंक्शन से रात 11 बजे रवाना होगी और चौथे दिन तड़के 03.30 बजे पटना पहुंचेगी। जबकि इधर से 06086 पटना-एर्नाकुलम जंक्शन समर स्पेशल 28.04.2025 से 02.06.2025 तक (06 ट्रिप) हर सोमवार को पटना से रात 11.45 बजे रवाना होगी और चौथे दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन किऊल,झाझा,जसीडीह,मधुपुर, जामताड़ा,चित्तरंजन,आसनसोल व दुर्गापुर आदि विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी की सीटिंग, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।