Grand Kalash Yatra for 9-Day Shri Rudra Mahayajna in Devaria Village नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra for 9-Day Shri Rudra Mahayajna in Devaria Village

नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा

फोटो- 18- श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु य श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए देवरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 21 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर  कलश शोभा यात्रा

मशरक। एक संवाददाता बहरौली पंचायत अंतर्गत देवरिया गांव के हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित 9 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए देवरिया तख्त घाट घोघारी नदी के तट पर पहुंची जहां आचार्य डॉ हरे राम शास्त्री, उज्जवल शास्त्री, अभिजीत मिश्रा, धनंजय मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल बोझी की गयी। फिर श्रीनगर, बहरौली गांव होते हुए हर हर महादेव और जय श्रीराम के नारो के साथ दुमदुमा शिव मंदिर पहुंचा जहां पूजा अर्चना हुई। कलश यात्रा मे मुख्य रूप से आयोजन समिति के सदस्य मुखिया अजित सिंह, पूर्व मुखिया अरविंद त्रिपाठी, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह,नागेन्द्र सिंह,उदय सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व अन्य थे। महायज्ञ श्री श्री 108 श्री संत द्वारिका दास फलाहारी जी महाराज की अगुआई मे आयोजित सभी कार्यक्रम संचालित हो रहा है। यज्ञ मे प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से 8 बजे तक प्रवचन और रात्रि 8 बजे के बाद झांकी संग रामलीला की प्रस्तुति होनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।